शमशाद बेगम ने परिवार
के खिलाफ हिंदू लड़के
से की थी शादी
Entertainment
सैयां दिल में आना रे’ ये गाना आपने कभी
न कभी सुना होगा, क्या आप जानते हैं इसे
गाने वाली सिंगर कौन थीं? हिंदी सिनेमा
की पहली प्लेबैक सिंगर शमशाद बेगम ने
यह गाना गाया था।
शमशाद बेगम वो पहली गायिका थीं,
जिन्होंने दूसरी एक्ट्रेसेस को अपनी आवाज
दी। इससे पहले जो गाने गाए जाते थे, वो
एक्टर्स खुद कैमरे के सामने गाते थे।
करीब 4000 गाने गाने वाली शमशाद बेगम
का वो रुतबा था कि शुरुआती दिनों में लता मंगेशकर और आशा भोसले से भी इन्हीं
की तरह गाने को कहा जाता था।
उस समय जब एक गाने के लिए सिंगर्स
को 50 से 100 रुपए मिलते थे, उस दौर
में शमशाद बेगम एक गाने के एक हजार
रुपए लेती थीं।
10 साल की उम्र में शमशाद बेगम को
स्कूल के कल्चरल प्रोग्राम और शादियों
में लोकगीत गाने का मौका मिला था।
गायिका के चाचा आमिर खान गजलों और
संगीत के बड़े दीवाने थे। उन्होंने शमशाद
के टैलेंट को पहचाना और उन्हें जेनोफोन
म्यूजिक कंपनी ऑडिशन दिलवाने ले गए।
गाने की इजाजत देने के लिए शमशाद के
पिता ने शर्त रखी कि वह कभी कैमरे के
सामने नहीं आएंगी और बुर्के में ही गाना गाएंगी।
शमशाद को पड़ोस में रहनेवाले हिंदू
लड़के से प्यार हो गया था। उन्होंने घरवालों
के खिलाफ जाकर गणपत से शादी कर
ली, जिसे लेकर घर में बहुत हंगामा हुआ।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here