सपने में दिखती
थी जलती हुई
कब्रें-सना खान
Entertainment
सना खान एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं
जिन्होंने एक्टिंग छोड़कर धर्म की राह पकड़ी।
हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में सना
ने 2019 के उस मुश्किल दौर का जिक्र किया।
एक्टिंग छोड़ने की बात पर सना ने बताया
कि रमजान के महीने के आखिरी दिनों में उन्हें
जलती हुई क्रबें दिखती थीं।
सना ने कहा कि ऐसे सपनों में वो मदद
के लिए चीखती थीं। वो डर जाती थीं,
ढंग से सो तक नहीं पाती थीं।
सना बताती हैं कि बुरे सपने आने
के बाद ही उन्होंने अपनी जिंदगी में
बदलाव लाने का फैसला किया।
सना ग्लैमरस लाइफस्टाइल छोड़कर
हिजाब में रहना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने
खुद को मां से भी अलग कर लिया।
ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ने के बाद सना ने
मौलाना मुफ्ती अनस से शादी रचा ली।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here