संजय दत्त नकली गन
पकड़ने में भी घबरा रहे थे
-सत्येंद्र त्यागी

Entertainment

फिल्मों की शूटिंग के लिए नकली हथियार
सप्लाई करने वाले सत्येंद्र त्यागी ने हाल ही में
एक इंटरव्यू में अपने अनुभव साझा किए।

सत्येंद्र बताते हैं कि फिल्म 'वास्तव' में
उन्होंने पहली बार बतौर एक इंडिपेंडेंट डमी
हथियार सप्लायर काम किया था।

संजय दत्त के बारे में बात करते हुए सत्येंद्र ने बताया, फिल्म 'दौड़' के वक्त संजय डमी गन पकड़ने के लिए तैयार ही नहीं हुए थे।

अक्षय कुमार भी किसी भी हथियार को
हाथ में लेने से पहले उसके बारे में  पूछते हैं। 
कि कहीं ये रियल तो नहीं।

फिल्में बढ़ती गईं और हथियारों के
डिमांड भी। कुछ तो उन्होंने खुद बनाए,
तो कुछ बाहर से मंगवाए।

सत्येंद्र बताते हैं कि फिल्मों में असली गोलियां
 नहीं चलाई जाती, इसके लिए
डमी वेपन का इस्तेमाल किया जाता है। 

 रियल लुक देने के लिए गन के ओरिजनल पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इससे किसी को भी
नुकसान पहुंचता है।

फायरिंग सीन के दौरान बोर्ड इफेक्ट
का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे रिमोट
या करंट से फोड़ा जाता हैं। 

एक्शन सीक्वेंस के दौरान एक्टर को
खून से लथपथ दिखाने के लिए ब्लड की पैडिंग
बनाकर शरीर पर चिपका देते हैं और एक्शन
डायरेक्टर के हिंट देते ही उसे फोड़ते हैं।

नए प्रोजेक्ट में पुराने हथियारों की
आज भी जरूरत पड़ती है।
हाल ही में एक वेब सीरीज 'दहन' के दौरान
पुराने हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here