दमदार विलन हैं
दर्शकों की पसंद
-संजय दत्त

Entertainment

संजय दत्त बॉलीवुड के वो एक्टर हैं,
जिन्होंने विलन के किरदार को कुछ ऐसे
प्रेजेंट किया कि उनका ये अंदाज भी
ऑडियंस को बहुत पसंद आया।

'खलनायक' का बलराम हो,
'मुन्नाभाई एमबीबीएस' का मुन्ना या फिर
'अग्निपथ' का कांचा चीना, सभी किरदारों में
संजय दत्त ने कुछ अलग करने की कोशिश की।

आने वाले दिनों में भी संजय
दो फिल्मों में विलन के रोल में दिखने वाले हैं।
‘केजीएफ-2’ के बाद से संजय को साउथ की
कई फिल्मों के ऑफर आए हैं।

संजय का मानना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री
में वैसे विलन की वापसी हो गई है, जो दर्षकों
पर अपना असर छोड़ने में कामयाब है।

एक इंटरव्यू में संजय ने कहा कि उन्हें
खुशी है कि उनके पास इतने ऑफर आ रहे हैं। 

संजय का कहना है कि वो हमेशा अच्छा काम
करने की कोशिश करते हैं। फिलहाल उनके पास
जो ऑफर्स हैं, वो उनके बारे में सोच रहे हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here