सारा अली खान ने
हिमाचल में बनाई मैगी
Entertainment
सारा अली खान हाल ही में हिमाचल की
वादियों में घूमने गईं। एक्ट्रेस ने वहां की खूबसूरत
तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।
सारा ने बर्फ से ढकी लाहौल और
स्पीति वैली से वीडियो शेयर किया और
फैन्स को ट्रिप के खूबसूरत नजारे दिखाए।
एक्ट्रेस ने ट्रिप के दौरान खुद मैगी बनाई।
मक्के की रोटी और सरसों के साग का
लुत्फ भी उठाया।
हिमाचल के लोकल शॉप से सारा ने चाय
और स्नैक्स खरीदे। ये तस्वीरें भी सारा के
ट्रिप में शामिल हैं।
विंटर वेयर में सारा क्यूट नजर आईं।
एक्ट्रेस ने इस ट्रिप में ब्लैक, ब्लू, वाइट, ग्रे, पिंक
जैसे कूल कलर के आउटफिट्स पहने।
ट्रिप के दौरान सारा ने हिमाचल के
शिव मंदिर के दर्शन किए और वहां की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर शेयर की।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here