कार्तिक आर्यन
के साथ ब्रेकअप पर
छलका सारा का दर्द

Entertainment

एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन
भले ही एक-दूसरे से अलग हो चुके हों, इसके
बावजूद दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने
बताया कि 2020 उनकी लाइफ का सबसे बुरा
साल था, जिसमें उनका ब्रेकअप भी हुआ था।

‘लव आज कल’ में खराब परफॉर्मेंस पर
बात करते हुए सारा ने बताया कि उस वक्त
ट्रोलिंग का मुझ पर उतना असर नहीं हुआ,
क्योंकि मैं पहले से ही खराब माहौल में थी। 

सारा ने कहा, 'आपका दिल टूटा हुआ,
दुखी और डरा हुआ हो तो क्या फर्क पड़ता है
कि 20 लोग आपके बारे में पढ़ रहे हैं।'

‘लव आज कल’ और ‘कुली नंबर 1’ के फ्लॉप
होने पर सारा ने खुद की गलती मानी और बोलीं,
‘अभी मेरी उम्र गलतियां करने की है।’

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 'आशिकी 3' के
मेकर्स कार्तिक के अपोजिट सारा को कास्ट करना
चाहते हैं और उनसे बातचीत भी कर रहे हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here