सरगुन ने बताया सीक्रेट,
क्यों चुनी पंजाबी फिल्म्स?
Entertainment
'बेब भांगड़ा पौंदे ने' पंजाबी मूवी से
सरगुन मेहता ने फिल्मों में एंट्री ली।
सरगुन ने कहा- हिंदी फिल्मों से ज्यादा
उन्होंने पंजाबी फिल्म में काम पर फोकस
किया क्योंकि वो बड़े तालाब (बॉलीवुड)
की छोटी मछली नहीं बनना चाहतीं।
सरगुन कहती हैं कि वो अपने काम और
मुकाम से खुश हैं। वो वही काम कर रही
हैं जो वो रियल में करना चाहती थीं।
सरगुन ने बॉलीवुड की छोटी मछली (एक्ट्रेस)
बनकर फ़िल्मी दुनिया की चमक में खोने से
अच्छा पंजाबी फिल्मों में काम करना समझा।
सरगुन इससे पहले भी फेमस पंजाबी गाने
'यार मेरा तितलियां' में नजर आ चुकी हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here