सतीश कौशिक
सबसे महंगी फिल्म
के बने थे डायरेक्टर
Entertainment
66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा
कहने वाले मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर
और राइटर सतीश कौशिक का फिल्मी सफर
काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा।
1980 के आसपास फिल्मों का
स्ट्रगल शुरू करने वाले सतीश कौशिक को
1987 में फिल्म मि. इंडिया के कैलेंडर
वाले रोल से पहचान मिली थी।
1983 में शेखर कपूर के साथ बतौर
असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म मासूम में काम
किया था। लेकिन उनको बॉलीवुड में बतौर
डायरेक्टर सबसे बड़ा ब्रेक फिल्म रूप की रानी,
चोरों का राजा से मिला था।
रियल लाइफ में सतीश को अपने
2 साल के बेटे की मौत का गहरा सदमा पहुंचा था
उसके 20 साल बाद सरोगेसी से बेटी वंशिका
के रूप में उनको खुशियां मिली थीं।
फिल्म ‘राम-लखन’ (1989) और
‘साजन चले ससुराल’ (1996) के लिए
सतीश को दो बार बेस्ट कॉमेडियन का
फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here