टूटते-टूटते बचा जावेद
और शबाना का रिश्ता!

Entertainment

शबाना आजमी ने लेटेस्ट इंटरव्यू में
बताया कि उनका और लेखक जावेद अख्तर
का रिश्ता मुकम्मल होना मुश्किलों से भरा था।

शबाना ने कहा, ‘हम टूटे हुए रिश्ते से निकले थे,
दिल में दर्द था। हमारे बच्चे भी थे। हमें परिवार
की मर्जी के खिलाफ जाना पड़ा।’ 

शबाना ने कहा कि उन्हें और जादू
(जावेद अख्तर) को रिश्तों को बचाते हुए
अपने प्यार को शादी में बदलना था।  

शबाना ने बीते दिनों को याद करते हुए कहा,
‘यह बहुत कठिन दौर था। मुझे नहीं लगता कि
कोई जानता है कि इसमें शामिल तीनों
लोगों को क्या भुगतना पड़ता है।' 

शबाना ने बताया कि जब आपके
रिश्ते में बच्चे शामिल हों तो आप बहुत
कठिन दौर से गुजरते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here