किंग खान ने मेरे लिए
पिज्जा बेक किया
Entertainment
मॉडल नवप्रीत किंग खान से मिलने उनके
बंगले 'मन्नत' पहुंची। शाहरुख और गौरी ने
नवप्रीत की बहुत अच्छे से खातिरदारी की।
नवप्रीत ने कहा कि शाहरुख से मिलकर
जैसे उनका सपना पूरा हो गया। उन्होंने इसे
अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन माना।
नवप्रीत ने बताया कि मन्नत में शाहरुख ने
उनके लिए पिज्जा बनाया और अबराम ने एक
नैपकिन पर उन्हें अपना ऑटोग्राफ दिया।
नवप्रीत ने अपने पोस्ट में लिखा- 'मैंने खुद से
वादा किया था कि मैं इसे कभी पोस्ट नहीं करूंगी,
लेकिन अपने तक सीमित रखने के लिए ये याद
बहुत कीमती है। मेरा दिन सबसे ज्यादा ब्लेस्ड रहा।’
मॉडल ने कहा- ‘जब तक मैं उनके घर में थी,
मुझे लगातार लग रहा था जैसे मैं सपना देख रही हूं
और कोई आकर मुझे जल्दी ही उठा देगा।
मैं खुशी से झूमने जैसा महसूस कर रही थी।’
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here