शाहिद कपूर की
दीवानी थी
राज कुमार की बेटी

Entertainment

फेमस एक्टर राज कुमार की बेटी
वास्तविकता पंडित एक समय में
शाहिद कपूर की बहुत बड़ी फैन थीं।

शाहिद के पीछे वो इस कदर
पागल थीं कि एक्टर जहां जाते
वास्तविकता उनका पीछा करतीं। 

दोनों की पहली मुलाकात सेलिब्रिटी
कोरियोग्राफर श्यामक डाबर के डांस
क्लास में हुई थी। वहीं से वो शाहिद
के लुक्स पर फिदा हो गई थीं।

वास्तविकता शाहिद के प्यार में
इस कदर डूब गईं कि वो खुद को उनकी
पत्नी तक बताने लगी थीं। 

शाहिद उनसे इतने परेशान हो गए थे कि
उन्हें वास्तविकता के खिलाफ पुलिस में
शिकायत तक दर्ज करानी पड़ी।

वास्तविकता ने शाहिद के घर के पास ही
अपना भी घर ले लिया था। यहां तक ​​कि वो शाहिद
की कार की बोनट पर भी बैठ जाया करती थीं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here