शमिता बोलीं-
आमिर अली के
साथ डेटिंग अफवाह

Entertainment

एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने टीवी
एक्टर आमिर अली के साथ डेटिंग
रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है।

शमिता ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा
कि ये कितना स्टूपिड लगता है, लोगों की सोच
काफी छोटी और सीमित हो गई है।

एक्ट्रेस का कहना है कि सिंगल
होने के कारण उन्हें लोगों के कई
जजमेंट्स को फेस करना पड़ता।

सोशल मीडिया पर भी शमिता को
लोग अक्सर उनकी उम्र और शादी को
लेकर सलाह देते रहते हैं।

शमिता का कहना है कि बिग बॉस
के दौरान लोग उनसे डेली बेसिस पर जुड़े थे।
इसलिए लोग अब भी मेरी लाइफ में क्या
चल रहा है, ये जानना चाहते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here