शोले को रिजेक्ट
करने का अफसोस है-
शत्रुघ्न सिन्हा

Entertainment

दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और
अमिताभ बच्चन के बीच के रिश्ते
हमेशा से सी चर्चा में रहे।

कहा जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ
के बीच कभी जमी नहीं। लेकिन दोनों ने कभी
भी मनमुटाव पर खुलकर कुछ नहीं कहा।

एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने बिग बी के
साथ क्लैश पर बात की है। उन्होंने यह भी
बताया कि उन्हें आज भी दीवार और शोले
फिल्म को रिजेक्ट करने का मलाल है।

शत्रुघ्न ने कहा, मुझे मलाल है कि मैं दीवार
फिल्म में काम नहीं कर पाया। वो फिल्म मेरे लिए
लिखी गई थी। ये स्क्रिप्ट मेरे पास लाई गई थी,
करीब 6 महीने तक मेरे पास ही रखी थी। 

शत्रुघ्न ने बताया कि लेकिन मनमुटाव के
चक्कर में मैं फिल्म से बैकआउट हो गया। 

मुझे शोले भी पहले ऑफर हुई थी, लेकिन
डेट्स न होने के कारण ये रोल बाद में
अमिताभ बच्चन को दे दिया गया। उस वक्त
मेरे पास शूटिंग के लिए बहुत सी फिल्में थी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here