खामोश
मेरे नाम से ही
जुड़ गया- शत्रुघ्न
Entertainment
बॉलीवुड के फेमस एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा
का एक फेमस डायलॉग ‘खामोश’ आज
भी लोगों की जुबान पर रहता है।
शत्रुघ्न ने कहा- मैं अभी भी ये जानने की कोशिश
करता हूं कि ये इतना फेमस कैसे हो गया।
मैंने इस डायलॉग को कई फिल्मों
में कहा है, लेकिन मुझे नहीं पता कि लोगों
के ये पसंद क्यों आता है।
शत्रुघ्न ने यह भी बताया कि वह
मुगल-ए-आजम करीब 100 बार देख चुके हैं।
शत्रुघ्न ने कहा, ’मैंने हाल ही में नोटिस किया
कि पृथ्वीराज कपूर ने भी एक सीन में ‘खामोश’
कहा है। लेकिन ये खामोश मेरे नाम से ही जुड़ गया।
शायद ये मेरी पहचान है, मैं इसका शुक्रगुजार हूं।’
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here