जेल से रिहा हुए
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस
में आरोपी शीजान खान

Entertainment

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में मुख्य आरोपी
शीजान खान आज यानी 5 मार्च 2023 को ठाणे
सेंट्रल जेल से 70 दिनों बाद रिहा हो गए हैं।

शीजान को लेने के लिए उनकी बहनें फलक
नाज और शफक नाज जेल के बाहर आई थीं।
एक दिन पहले ही उनकी जमानत याचिका
को स्वीकार किया गया।

तमाम जमानत याचिका खारिज होने
के बाद 28 साल के शीजान की बेल अपील
को वसई कोर्ट ने आखिरकार 4 मार्च 2023
को स्वीकार कर लिया।

जमानत याचिका स्वीकार करने पर कई शर्तें
रखी गईं। उन्हें अपना पासपोर्ट भी जमा कराना
पड़ा, ताकि वो देश छोड़कर न भाग सकें।

सुसाइड से 15 दिन पहले ही
शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था,
जिसे एक्टर ने भी कबूला है।

एक्ट्रेस की मां का दावा था कि शीजान
ने तुनिषा को धोखा दिया, जिसकी वजह से
वह डिप्रेशन में चली गई थीं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here