शीजान खान को
 याद आई
तुनिषा, छलका दर्द

Entertainment 

तुनिषा शर्मा के निधन को 99 दिन
 बीत जाने के बाद अब एक्स बॉयफ्रेंड
और हत्या के आरोपी शीजान खान ने
 उनकी याद में पोस्ट शेयर किया।

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर
करते हुए शीजान ने तुनिषा के साथ
बिताए पलोंं को फैंस के साथ शेयर
किया और एक भावुक पोस्ट लिखा।

शेयर किए वीडियो में तुनिषा और शीजान
‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ के सेट
 पर साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

कैप्शन में शीजान ने एक कविता
शेयर की है, जिसमें एक्टर ने जाहिर किया
है कि तुनिषा के जाने के बाद उनकी जिंदगी
बहुत खाली हो गई है।

लाइफ & स्टाइल की और
 स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here