पैसा चाहिए,
शादी नहीं-
शहनाज गिल
Entertainment
शहनाज गिल का शादी से भरोसा उठ गया है।
उन्होंने कहा है कि मैं काम कर रही हूं ताकि
फ्यूचर में मुझे पैसों के लिए हाथ न फैलाना पड़े।
'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' में
भुवन बाम के साथ बातचीत में शहनाज
गिल ने यह बात कही।
शहनाज ने कहा कि अब उन्हें शादी
जैसी चीजों पर विश्वास नहीं है, वो इसलिए
कमा रही हैं ताकि उन्हें कभी किसी के सामने
पैसों के लिए हाथ न फैलाना पड़े।
शहनाज ने कहा, 'आपको नहीं पता कि
आगे जाकर आपका फ्यूचर क्या होगा?
आपको हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए।’
शहनाज ने कहा,'अभी मुझे लाइफ में बहुत
आगे जाना है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपनी
सेविंग रखूं। मैं पैसे उड़ाती नहीं, सेव करती हूं।'
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here