शिल्पा शेट्टी को
‘रिचर्ड किस’
मामले में मिली राहत 

Entertainment

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को आखिरकार 16 साल
से चल रहे केस में राहत मिल गई है। एक्ट्रेस को
बरी करने के आदेश के खिलाफ दायर याचिका
को सत्र अदालत ने खारिज कर दिया।

शिल्पा को 2007 में एक पब्लिक इवेंट
के दौरान हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे ने किस
किया था, जिसे लेकर शिल्पा पर अश्लीलता
फैलाने का आरोप लगा था।

अब जाकर सालों बाद इस मामले में
कोर्ट ने शिल्पा को अपराध से मुक्त किया।

2007 में जब रिचर्ड गेरे राजस्थान में
आयोजित एक एड्स जागरूकता कार्यक्रम में
शामिल हुए, उसी दौरान उन्होंने स्टेज पर ही
शिल्पा को सबके सामने किस किया था।

देश के कई हिस्सों से इस घटना के
खिलाफ आवाज उठने लगी और लोगों ने
इसे अश्लील और देश की संस्कृति
का अपमान बताया।

इसके बाद रिचर्ड गेरे और शिल्पा शेट्टी
के खिलाफ 2 केस राजस्थान में और एक केस
गाजियाबाद में दर्ज किया गया था। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here