शोएब ने प्रेग्नेंट दीपिका
 के लिए बनाई इफ्तारी

Entertainment

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने प्रेग्नेंट
वाइफ दीपिका कक्कड़ सहित
 पूरी फैमिली के लिए इफ्तारी बनाई।

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर प्याज के
पकौड़े तलते हुए शोएब का एक
 वीडियो साझा करते हुए कहा, 'देखो
 आज इफ्तार कौन बना रहा है, यहां
कुछ सीरियस कुकिंग चल रही है।' 

वीडियो में शोएब मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं,
इसके साथ ही वो परिवार के लिए पकौड़े
 तलने में काफी बिजी हैं।

शोएब ने दीपिका के लिए
 कई कलर्स की चूड़ियां भी खरीदीं,
जो इफ्तारी के वक्त उन्हें गिफ्ट की।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here