कांस के लिए काफी
एक्साइटेड हूं- श्रुति
Entertainment
एक्ट्रेस श्रुति हासन ने हाल ही में एक
इंटरव्यू में बताया कि वो इस बार कान्स
रेड कार्पेट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
श्रुति ने कहा, इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। एक्ट्रेस ने एक्साइटमेंट का कारण अपनी इंटरनेशनल फिल्म ‘द आई’ को बताया।
श्रुति ने कहा, “ये फिल्म मेरे दिल के काफी
करीब है। मुझे खुशी है कि मैं एक इंटरनेशनल फिल्म के जरिए अपने देश को रिप्रेजेंट कर
रही हूं।”
एक्ट्रेस से हॉलीवुड के में होने वाले भेदभाव
को लेकर जब सवाल किया गया, तो उन्होंने
कहा, "मुझे विक्टिम बनना पसंद नहीं। हां,
मैंने संघर्ष किया, लेकिन मुझे मौके भी मिले हैं।"
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here