'भाभीजी' हुईं
पति से अलग
Entertainment
टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' में
'अंगूरी भाभी' की भूमिका निभाकर घर-घर
में फेमस हुईं शुभांगी अत्रे और उनके पति
पीयूष अलग हो गए हैं।
शुभांगी ने एक इंटरव्यू में बताया कि लगभग
एक साल से दोनों साथ नहीं रह रहे हैं। एक्ट्रेस
का कहना है कि उन्होंने और उनके पति ने अपनी
शादी को बचाने की पूरी कोशिश की।
एक्ट्रेस ने कहा, 'हमें एहसास हुआ कि हम
अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते, इसलिए
हमने एक-दूसरे को स्पेस देने और अपने करिअर
पर ध्यान देने का फैसला किया है।'
शुभांगी का कहना है कि वो नहीं चाहती
कि उनकी बेटी अपने पिता के प्यार से वंचित
रहे इसलिए जरूरत पड़ने पर अपनी बेटी के
लिए पीयूष और मैं एक साथ होंगे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here