देसी किरदार निभाना
चाहते हैं सिद्धांत चतुर्वेदी

Entertainment

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी अब
फिल्मों में देसी किरदार निभाना चाहते हैं।

एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने कहा कि फिल्म
'गहराइयां’ और ‘गली बॉय’ में उन्होंने
अर्बन बॉय का किरदार निभाया था।

एक्टर का कहना है कि 'कांतारा’ और ‘पुष्पा'
जैसी फिल्में देखने के बाद ऐसा लगता है कि
लोग देसी किरदार से ज्यादा रिलेट कर पाते हैं।

सिद्धांत यूपी के एक छोटे से शहर बलिया से
 हैं, उनका मानना है कि गंगा किनारे के होने
 के कारण उनमें वो देसी क्वालिटीज हैं।

पिछले 5 साल से सिद्धांत फिल्म इंडस्ट्री से
 जुड़े हैं। एक्टर ने बताया कि उनके पास अबतक
 जो भी ऑफर आए उनमें से सिद्धांत ने बेस्ट चुना है।

सिद्धांत को उम्मीद है कि जल्द ही उनके
 पास ऐसे ऑफर आएंगे, जिनमें किरदार
उन्हें सोचकर लिखे गए हों।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here