सिद्धार्थ-कियारा ने
करोड़ों में बेचे
शादी के स्ट्रीमिंग राइट्स
Entertainment
सेलिब्रिटीज के फैंस अपने फेवरेट स्टार्स की
शादियों को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं।
शादी से जुड़ी हर एक्टिविटी को जानना चाहते हैं।
यही वजह है कि अब बड़े-बड़े ओटीटी
प्लेटफॉर्म्स सेलेब्स की शादियों के स्ट्रीमिंग
राइट्स खरीदने में दिलचस्पी दिखाते हैं।
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ-कियारा
ने भी अपनी शादी के स्ट्रीमिंग राइट्स एक बड़े
ओटीटी प्लेटफॉर्म को करोड़ों में बेचे हैं।
पिछले साल बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया से शादी
के बंधन में बंधी हंसिका मोटवानी ने भी अपनी
शादी के राइट्स डिज्नी+हॉटस्टार को बेचे थे।
हाल ही में इसका प्रोमो भी रिलीज हुआ है।
डिज्नी+हॉटस्टार 'लव शादी ड्रामा' सीरीज
जल्द रिलीज करने की तैयारी में है।
नयनतारा और विग्नेश ने भी अपनी
शादी के स्ट्रीमिंग राइट्स एक ओटीटी प्लेटफॉर्म
को बेचे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये राइट्स
25 करोड़ में बेचे गए थे।
बाद में रिपोर्ट आई कि डील रद्द हो गई,
क्योंकि विग्नेश ने सोशल मीडिया पर
शादी की कुछ अनसीन पिक्चर्स को पहले
ही पोस्ट कर दिया था।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी अपनी
शादी के फोटोज के राइट्स एक इंटरनेशनल
मैगजीन को 18 करोड़ में बेचे थे।
विराट कोहली और अनुष्का ने भी
अपनी शादी के फोटोज और वीडियोज के
राइट्स एक मैगजीन को बेचे थे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here