सोशल मीडिया इंफ्लुएंर्स
का कान्स डेब्यू
Entertainment
दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान्स
के रेड कार्पेट पर भारत के पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स डेब्यू करते नजर आए।
अहाना मेहता मेहरोत्रा ने कान्स 2023 में
डेब्यू किया। आंत्रप्रेन्योर होने के साथ-साथ
वह फैशन, लाइफस्टाइल और पेरेंटिंग के
लिए भी सोशल मीडिया पर फेमस हैं।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर डॉली सिंह ने
कान्स फेस्टिवल के चौथे दिन रेड कॉर्पेट
पर अबू जानी-संदीप खोसला के विंटेज
कलेक्शन का वाइट आउटफिट कैरी किया।
76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में
डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और सोशल
मीडिया इंफ्लुएंसर कुशा कपिला ने रेड
कार्पेट पर वॉक किया।
रूही दोसानी पहली बार कान्स पहुंचीं।
रेड कार्पेट पर उन्होंने डिजाइनर अमित
अग्रवाल का सुपर वाइड लेग ट्राउजर
और हैंट एंब्रॉयडर्ड 3D स्ट्रक्चर्ड जैकेट
पहन कर वॉक किया।
फेमस मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेसमैन
और कंटेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया
ने भी इस साल कान्स में डेब्यू किया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here