IPL में देसी
अंदाज में दिखीं सोनम

Entertainment

सोनम कपूर अपने फैशन सेंस को लेकर
अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस बार आईपीएल मैच
में एपल के सीईओ टिम कुक के साथ मौजूद
सोनम कपूर का लुक चर्चा में है।

दिल्ली के साकेत में एक और एप्पल
स्टोर खोलने के बाद सीईओ टिम कुक
इन दिनों दिल्ली में हैं। 

दिल्ली में आईपीएल मैच देखने के दौरान
सोनम और उनके पति आनंद आहूजा
की मुलाकात कुक से हुई। 

आईपीएल की तस्वीरें शेयर करते हुए
सोनम कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'टिम कुक और
पूरी एपल टीम- हम आशा करते हैं कि आपको
यहां रहना अच्छा लगा होगा।'

एक्ट्रेस ने यह पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया,
जिसे टिम कुक ने रिट्वीट करते हुए लिखा, 'कभी
न भूलने वाली शाम के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'

सोनम कपूर इन तस्वीरों में इंडियन लुक
में दिख रही हैं। एक्ट्रेस के लुक को लेकर कई
लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। 

सोनम के पहनावे पर कई लोग उन्हें ट्रोल करते
हुए कमेंट कर रहे हैं कि कौन स्टेडियम में मैच देखने
उमराव जान की तरह तैयार होकर आता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here