मृत्यु के समय प्रेग्नेंट थीं
साउथ सुपरस्टार सौंदर्या
Entertainment
एक्ट्रेस सौंदर्या को गुजरे आज
19 साल बीत चुके हैं। 17 अप्रैल 2004 को
एक प्लेन क्रैश में सौंदर्या की महज 31 साल
की उम्र में मौत हो गई थी।
सौंदर्या तेलुगु सिनेमा की सबसे
कामयाब एक्ट्रेस थीं। महानटी सावित्री
के बाद वे सबसे ज्यादा पॉपुलर और
बेहतरीन एक्ट्रेस बनकर उभरीं।
तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयाली
भाषा में सौंदर्या ने कई फिल्में कीं। अमिताभ बच्चन
की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ में राधा ठाकुर बनकर
भी उन्होंने काफी तारीफें बटोरी।
सौंदर्या को 1995 की फिल्म
‘अमोरु’ के लिए पहला बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगु
का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
सौंदर्या को इसके अलावा भी 9 अन्य बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिले। यहां तक कि मृत्यु के बाद भी सौंदर्या को फिल्म ‘अपथामित्रा’ के लिए अवॉर्ड मिला था।
2003 में एक्ट्रेस ने एक इंजीनियर से
शादी की। प्रेग्नेंट होने के कारण सौंदर्या
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं।
शादी के एक साल बाद 2004 में सौंदर्या
ने राजनीति में कदम रखा, भारतीय जनता पार्टी
और तेलुगु देशम पार्टी में शामिल हुईं।
सौंदर्या ने बेंगलुरु से करीमनगर जाने वाला
4 सीटर प्राइवेट एयरक्राफ्ट कैसना 180 लिया।
फ्लाइट ने सुबह करीब 11:05 में
बेंगलुरु के जक्कुर एयरफील्ड से उड़ान भरी,
लेकिन 100 फीट ऊपर जाते ही फ्लाइट ने आग
पकड़ ली और पूरा विमान जल गया।
4 सीटर एयरक्राफ्ट में सौंदर्या के
अलावा उनके भाई अमरनाथ, हिंदू जागरण
समिति के सेक्रेटरी रमेश कदम और
पायलट जॉय फिलिप भी मौजूद थे।
सौंदर्या की मृत्यु के बाद तमिल डायरेक्टर
आर. वी. उदयकुमार ने एक इंटरव्यू में खुलासा
किया कि वो मौत के समय प्रेग्नेंट थीं, इसी कारण
वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुकी थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here