सुपर बिजनेसमैन भी हैं
सूपरस्टार रामचरण
Entertainment
राम चरण साउथ फिल्मों के उन सितारों में
से हैं, जो अपने पिता के स्टारडम से अलग अपनी
खास पहचान हासिल कर चुके हैं।
इन दिनों रामचरण ऑस्कर की वजह से
चर्चा में हैं, जिसमें उनकी फिल्म आरआरआर के
गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।
फिल्मों से करोड़ों कमाने वाले राम हैदराबाद
के एक आलीशान बंगले में रहते हैं। यह बंगला
हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में है।
जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है।
2009 में आई मगाधीरा फिल्म से रातों-रात
स्टार बनने वाले राम चरण ने 2013 में बॉलीवुड
की फिल्म 'जंजीर' से डेब्यू किया था। जंजीर
अमिताभ बच्चन की फिल्म की रीमेक थी।
राम चरण को कस्टमाइज्ड की गई महंगी
गाड़ियों का शौक है। उनके कस्टमाइज्ड कलेक्शन
की पहली कार है-Mercedes-Maybach GLS
600, जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है।
एक्टर के पास 3 करोड़ की ब्रिटिश
स्पोर्ट्स कार Aston Martin V8 और 3.50 करोड़
रुपए की Ferrari Portofino भी है।
राम चरण एक प्रोडक्शन और एयरलाइन
कंपनी के भी मालिक हैं। एक्टर 2016 में
'Konidela' नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी बनाई।
राम चरण हैदराबाद स्थित एक क्षेत्रीय
हवाई जहाज कंपनी टर्बो मेघा एयरवेज प्राइवेट
लिमिटेड के चेयरमैन हैं। इसकी फ्लाइट्स
trujet नाम से चलती हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here