फिल्म 'जवान'
में दिखेंगे साउथ सुपरस्टार
विजय सेथुपथि
Entertainment
इंडियन सिनेमा के जाने-माने सुपरस्टार,
जिन्हें साउथ में 'Makkal Selvan'यानि पीपुल्स
मैन कहा जाता है। अब सेथुपथि हिन्दी
सिनेमा में भी कदम रख चुके हैं।
हाल ही में वे 'फर्जी' वेब सीरीज के
लीड रोल में दिखे और अब शाहरुख खान के
साथ भी 'जवान' फिल्म में नजर आने वाले हैं।
2010 में विजय सेथुपथि ने अपने
एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। अपने
13 साल के एक्टिंग करियर में सेथुपथि ने
लगभग 55 फिल्में की हैं।
शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें कई
नेशनल अवार्ड भी मिले हैं।
फिल्म 'सुपर डीलक्स' में ट्रांसजेंडर का
किरदार निभाकर सेथुपथि ने इंडस्ट्री के लिए
एक नया बेंचमार्क सेट किया था।
आज भले ही सेथुपथि 110 करोड़ के मालिक हैं,
लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में काम करने से पहले
सेथुपथि सेल्समैन, होटल में कैशियर व टेलिफोन
बूथ ऑपरेटर तक का काम कर चुके हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here