श्रीदेवी
'द लाइफ ऑफ लेजेंड'

Entertainment

फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने
सोशल मीडिया पर बताया कि साल 2023
के आखिर तक श्रीदेवी की बायोग्राफी
'द लाइफ ऑफ लेजेंड' पब्लिश होगी। 

'द लाइफ ऑफ लेजेंड' को वेस्टलैंड
बुक्स पब्लिश करेगी और धीरज कुमार ने
श्रीदेवी की बायोग्राफी लिखी है। 

'द लाइफ ऑफ लेजेंड' में श्रीदेवी
की लाइफ का 360-डिग्री एंगल
व्यू कवर किया जाएगा।

किताब के बारे में बात करते हुए
बोनी कपूर ने श्रीदेवी को
'फोर्स ऑफ नेचर' कहा। 

बोनी कपूर की पोस्ट पर फैंस ने कमेंट
सेक्शन में पूछा- 'हमें ये बुक कहां पर मिलेगी?’
एक अन्य यूजर ने लिखा- ’हम उनकी बुक
का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here