राजामौली ने 22 साल
 में दीं 12 हिट फिल्में,
4 सुपरस्टार्स

Entertainment

फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने
आज ऑस्कर जीता है। RRR डायरेक्टर
एस.एस. राजामौली की पिछले
22 साल में 12वीं फिल्म है।

2001 में आई स्टूडेंट नंबर 1 से
लेकर RRR तक राजामौली ने हर बार
अपनी फिल्म के लिए कोई नया सब्जेक्ट
चुना और सभी हिट हुईं।

सिर्फ फिल्में ही हिट नहीं हुई हैं,
इन फिल्मों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को
जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा, रवि तेजा
और नितिन जैसे 4 सुपरस्टार्स भी दिए हैं।

टीवी शोज डायरेक्शन से शुरुआत
करने वाले राजमौली ने मगधीरा, ईगा,
बाहुबलीः द बिगनिंग, बाहुबलीः द कॉन्क्लूजन
जैसी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में दी हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here