ट्रक ड्राइवर थे अवतार-
टाइटैनिक के डाइरेक्टर
जेम्स कैमरून
Entertainment
जेम्स कैमरून को बॉक्स ऑफिस किंग
के नाम से बुलाया जाता है। लेकिन यह जानकर
हैरानी होगी कि कैमरून कॉलेज ड्रॉपआउट हैं।
दुनिया को टर्मिनेटर-अवतार जैसी फिल्में
देने वाले कैमरून, आज वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस
पर दो बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई करने वाली तीन फिल्मों के निर्देशक बन गए हैं।
कैमरून की 'टाइटैनिक ', 'अवतार' और
'अवतार 2' जैसी फिल्मों ने वर्ल्ड वाइड
बॉक्स ऑफिस पर दो बिलियन डॉलर
का आंकड़ा पार कर लिया है।
कैमरून के पिता चाहते थे कि उनका
बेटा इंजीनियर बने। लेकिन उन्होंने फिल्म
बनाने और लिखने के लिए 20 साल की
उम्र में कॉलेज छोड़ दिया।
कैमरून ने शुरुआत में घर पर
ही फिल्में बनाईं। पैसे कमाने के लिए इस
बीच कैमरून ने ट्रक भी चलाया।
जेम्स के फिल्मी करियर ने तब उड़ान
तब भरी जब एक दोस्त ने उनकी स्क्रिप्ट को
एक छोटे प्रोड्यूसर को दिखाया। स्क्रिप्ट पर काम
चालू हुआ तो कैमरून ने ट्रक ड्राइविंग छोड़ दी।
1980 में जेम्स की पहली शॉर्ट
फिल्म जेनॉन जेनेसिस आई। इसके बाद
तो कैमरून एक अलग ही फिल्मी राइड
को ड्राइव करने लगे।
1984 की द टर्मिनेटर के बाद 1997
में टाइटैनिक आई जिसके लिए कैमरून
को तीन ऑस्कर अवॉर्ड मिले।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here