स्टाइलिश लुक में
दिखीं मौनी रॉय
Entertainment
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी
शनेल ईरानी और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड
अर्जुन भल्ला ने 9 फरवरी को नागौर के खींवसर
फोर्ट में रॉयल अंदाज में शादी की।
शादी के बाद स्मृति ईरानी ने मुंबई में
रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें शाहरुख खान,
जितेंद्र समेत टीवी की कई नामी
हस्तियों ने शिरकत की।
एक्ट्रेस मौनी रॉय भी पति
सूरज नाम्बियार के साथ रिसेप्शन पार्टी
में पहुंची थीं। पोस्ट शेयर कर मौनी ने शनेल
और अर्जुन को शादी की बधाई दी।
मौनी का सिंपल लुक लोगों
को बहुत पसंद आया, उन्होंने सी ग्रीन
कलर की डिजाइनर साड़ी पहनी थी
और मेकअप सटल रखा था।
स्मृति की करीबी दोस्त एकता कपूर भी
पिता जितेंद्र के साथ रिसेप्शन पार्टी में पहुंचीं।
फोटो शेयर करते हुए एकता ने लिखा-
‘आपकी पसंदीदा बहू अब सास बन गई है।'
रोनित रॉय और रवि किशन शुक्ला
भी पार्टी का हिस्सा बने।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here