जैकलीन को सुकेश ने
दी होली की बधाई

Entertainment

200 करोड़ रुपए की ठगी मामले में
जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस
जैकलीन फर्नांडीस को लेटर लिखकर
होली की बधाई दी है।

सुकेश ने लिखा- मैं सबसे शानदार,
अमेजिंग और ब्यूटीफुल इंसान जैकलीन को
होली की शुभकामनाएं देता हूं।

सुकेश ने आगे लिखा- रंगों के इस
त्योहार पर मैं वादा करता हूं कि जो रंग फीके
पड़ गए हैं या गायब हो गए हैं, वे 100 गुना
होकर तुम्हारे पास वापस आएंगे।

इसके बाद जैकलीन के लिए लिखा-
बेबी गर्ल तुम जानती हो कि मैं तुम्हारे लिए
किसी भी हद तक जाउंगा। मैं तुम्हें प्यार
करता हूं बेबी, मुस्कुराती रहो। 

सुकेश ने यह भी लिखा- तुम अच्छी तरह
जानती हो कि तुम मेरे लिए क्या और कितना मायने रखती हो। लव यू माई प्रिंसेज। मेरी बी, मेरी बोम्मा, मेरी प्यार, मेरी जैकी- मैं तुम्हें बहुत मिस करता हूं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here