ठग सुकेश ने चाहत
को बताया गोल्ड डिगर
Trending
तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश ने
जेल से फिर एक लेटर लिखा,
जो इन दिनों चर्चा में है।
सुकेश ने लेटर में लिखा, 'मुझे उन
औरतों में कोई दिलचस्पी नहीं जो पहले
से शादीशुदा हैं या जिनके बच्चे हैं।’
सुकेश ने चाहत खन्ना को गोल्ड डिगर
बताते हुए कहा कि वो चाहत और
निक्की तंबोली को सिर्फ प्रोफेशनल
वजहों से जानते हैं।
चाहत ने कुछ दिन पहले कहा था कि
सुकेश ने उन्हें धोखे से जेल में मिलने बुलाया
और घुटनों के बल बैठकर प्रपोज भी किया।
सुकेश ने चाहत के सभी आरोपों को
झूठा बताया। उसने कहा कि चाहत से
उसकी मुलाकात बस एक प्रोफेशनल
मीटिंग के तौर पर हुई थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here