हमारे समय में
सेक्स एजुकेशन पर बात
नहीं होती थी- सुमित व्यास

Entertainment

फिल्म 'छतरीवाली' के एक्टर सुमित व्यास
ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें स्कूल में
सेक्स एजुकेशन का मौका नहीं मिला।

सुमित का मानना है कि ‘छतरीवाली’ एक
बहुत ही गंभीर विषय पर बनी फिल्म है।

‘छतरीवाली’ फिल्म का सब्जेक्ट ऐसा है कि
अगर थोड़ा भी इधर-उधर भटक जाता तो लोगों
के लिए इसे देखना असहज हो जाता।

एक्टर का कहना है कि पहले के मुकाबले
आज सोशल मीडिया और फिल्मों के जरिए
कई गंभीर मुद्दे उठाए जा रहे हैं।

सुमित ने कहा, ‘जब हम स्कूल में थे
तो ऐसे सब्जेक्ट्स पर खुल कर बात
नहीं की जाती थी।’

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here