सुनील ग्रोवर को
आई स्ट्रगल के
दिनों की याद

Entertainment

कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने
स्ट्रगल के दिनों को याद किया।

बातचीत के दौरान सुनील ने बताया कि
उनके करियर की शुरुआत अनीस बज्मी की
फिल्म 'प्यार तो होना ही था’ से हुई थी। 

फिल्म में सुनील ने नाई तोताराम का
किरदार निभाया, जो गलती से अजय देवगन
के किरदार की मूंछ काट देता है।

इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने बताया कि
उस समय वो चंडीगढ़ में थे, जब फिल्म के
मेकर्स शूटिंग के लिए वहां आए।

लोकल ड्रामा सर्किल से जुड़े किसी
शख्स ने मेकर्स को सुनील के बारे में बताया।
इसके बाद अनीस बज्मी एक्टर से मिले और
उन्हें रोल के लिए फाइनल कर लिया।

बातचीत के दौरान सुनील ने बताया कि
उन्होंने फेमस कॉमेडियन जसपाल भट्टी से
कॉमेडी से जुड़े बेसिक्स सीखे।

सुनील ने कहा, ‘जसपाल भट्टी के पास
एक बार मैं ऑडिशन के लिए गया था।
उन्होंने मुझे एक छोटा सा रोल दिया। फिर उन्होंने
मुझे कई अन्य रोल भी दिए।’

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here