सैफ के बाद
KGF स्टार
यश बनेंगे रावण

Entertainment

सैफ के बाद अब साउथ सुपरस्टार
यश फिल्म ‘रामायण’ का हिस्सा बनने
जा रहे हैं। इस फिल्म को नितेश तिवारी
और मधु मंटेना डायरेक्ट करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने को फिल्म
रामायण के लिए मेकर्स यश से बातचीत
कर रहे हैं। फिल्म में यश रावण
की भूमिका में दिखेंगे।

यश के पास इन दिनों कई स्क्रिप्ट हैं,
जिनमें से उन्होंने 4-5 फाइनल की हैं। फाइनल
लिस्ट में फिल्म रामायण भी है।

सोर्स की माने तो यश प्री-विजुअलाइजेशन से
काफी प्रभावित हैं और जल्द ही ‘रामायण’ फिल्म
की टीम के साथ मीटिंग कर सकते हैं।

फिल्म में राम के रोल में रणबीर कपूर
दिख सकते हैं। 2019 में मेकर्स ने ‘रामायण’
को बिग स्क्रिन पर लाने की बात कही थी,
तब से इसका प्री-प्रोडक्शन चल रहा है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here