3000 ऑडिशन में
फेल होने के बाद भी
नहीं मानी हार
Entertainment
एक्टर सुशील बोंथियाल का कहना है कि
फिल्मों में काम पाना आसान नहीं है।
फिल्म में नौकर के रोल के लिए भी
आदमी हैंडसम होना चाहिए।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ में
पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए एक्टर
सुशील ने एक इंटरव्यू में बताया कि 3,000 से
ज्यादा ऑडिशन में फेल होने के बाद भी
उन्होंने हार नहीं मानी।
एक्टर ने बताया कि उनके जीवन में
एक समय ऐसा भी आया जब बार-बार
फेल होने के कारण उन्हें खुद से
नफरत होने लगी थी।
सुशील के पिता चाहते थे कि बेटा
सरकारी नौकरी करे, लेकिन उनकी आंखों में
स्टार बनने का सपना था।
सुशील एनएसडी के स्टूडेंट रहे हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत
टीवी सीरियल 'फुलवा' से की।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here