सुष्मिता सेन का बैग
उठाते नजर आए रोहमन
Entertainment
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में
सुष्मिता सेन और उनके EX बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल
नजर आ रहे हैं। इसे लेकर सुष्मिता को ट्रोलिंग
का सामना करना पड़ा।
वीडियो में सुष्मिता सेन मॉल से
बाहर निकलती नजर आ रही हैं। इस दौरान
रोहमन उनका बैग लिए दिख रहे हैं।
एक्ट्रेस जब कार में बैठने जाती हैं,
तब भी रोहमन शॉल उनके कार का
दरवाजा बंद करते नजर आए।
इस वीडियो पर सुष्मिता सेन ने कमेंट किया और
रोहमन शॉल को बॉडीगॉर्ड बताया। वहीं एक-दूसरे
यूजर ने रोहमन से पूछा-बॉयफ्रेंड हो या बॉडीगॉर्ड।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here