ग्रीन लहंगे में छाईं
स्वरा भास्कर
Entertainment
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस
स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता
फहाद अहमद से शादी की।
स्वरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट
पर संगीत फंक्शन की कई अनसीन फोटोज
शेयर कीं। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह
रानी की तरह फील कर रही हैं।
संगीत सेरेमनी में वह ग्रीन कलर के
लहंगे में दिखीं जिसे मशहूर डिजाइनर
राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया।
इस हैवी एम्ब्रायडरी वर्क के लहंगे पर
सिल्वर और ऑरेंज कलर के फ्लावर्स बने हैं।
स्वरा ने लहंगे के साथ हैवी नेकलेस,
झुमके और चूड़ियां पहनी हैं जो उनके
लुक को कंप्लीट कर रहा है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here