स्वरा के नेचर ने
जीता फहद का दिल

Entertainment

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और
सपा नेता फहद अहमद ने 6 जनवरी 2023
को शादी की। हाल ही में दोनों ने अपने
रिलेशनशिप के बारे में बात की।

स्वरा भास्कर ने कहा कि जब वह
फहद से मिलीं तो दोनों ने इस बात को
एक्सेप्ट कर लिया था कि वो दोनों
अलग दुनिया से आते हैं।

फहद ने खुलासा किया कि स्वरा के
खुलेपन और स्वभाव ने उन्हें इम्प्रेस किया।
वह किसी को जज नहीं करतीं।

स्वरा भास्कर और फहद अहमद की
मुलाकात 2019 में एक आंदोलन में हुई थी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here