सिल्वेस्टर ने पामेला
को दिया था नंबर-
1 बनाने का ऑफर

Entertainment

हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल
पामेला एंडरसन के एक दावे
ने सबको चौंका दिया है।

पामेला ने एक शो में बताया कि एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने उन्हें उनकी ‘नम्बर 1 गर्ल’ बनने का
ऑफर दिया था। इसके बदले सिल्वेस्टर
करियर बनाने में पामेला की मदद करने वाले थे।

नेटफ्लिक्स पर पामेला का शो ‘पामेला अ
 लव स्टोरी’ आ रहा है। जिसमें उन्होंने अपने
पर्सनल किस्से कहानियों को शेयर किया है।

इस दौरान पामेला ने सिल्वेस्टर स्टेलॉन
पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि
पामेला एंडरसन के आरोप से एक्टर
सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने इनकार किया है।

पामेला अक्सर अपने बयानों की वजह
से सुर्खियों में रहती हैं। उनके इस बयान
को भी कई लोग इसी से जोड़ कर देख रहे हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here