अजय देवगन की वजह से
तब्बू रह गई सिंगल
Entertainment
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की
ऑनलाइन जोड़ी तो लोगों को पसंद है ही।
इनका ऑफस्क्रीन बॉन्ड भी बहुत स्ट्रॉन्ग है।
'विजयपथ' फिल्म के बाद अजय और
तब्बू 21 साल बाद 'दृश्यम' में साथ दिखे।
इसके बाद दोनों ने 'दे दे प्यार दे', 'गोलमाल-4'
और 'भोला' जैसी कई फिल्में की।
एक इंटरव्यू में तब्बू ने बताया कि
2015 के बाद से दोनों ने बैक टू बैक कई
फिल्में साथ की, जिसके कारण दोनों का
बॉन्ड और स्ट्रॉन्ग होता गया।
एक इंटरव्यू में तब्बू ने अपने सिंगल होने
का जिम्मेदार अजय को ठहराया।
तब्बू ने बताया कि जब हम युवा थे तो
अजय देवगन और उनके कजन उन पर गहरी
नजर रखते थे। कोई भी लड़का बातचीत करता
दिखता तो मारने की धमकी देते थे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें