फिल्म चुनते समय
ज्यादा नहीं सोचतीं तब्बू

Entertainment

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू ने हाल ही में
एक इंट्रव्यू में बताया कि वो फिल्म
चुनते समय ज्यादा सोचती नहीं।

तब्बू का कहना है कि फिल्मों में उनकी जर्नी
 इतनी लंबी रही है कि बैकट्रैक कर के गलत
सही सोच कर डिसाइड करना नामुमकिन है।

एक्ट्रेस ने बताया, ‘ये समझ पाना कि किस
काम में ऐसा कौन सा मंत्र या इंग्रेडिएंट डाला
 कि वो अच्छा हो गया कहना मुश्किल है।’

ऐसे कई अनुमान और काम करने के
 तरीके में बदलाव हैं, जिनके कॉम्बिनेशन
से काम अच्छा होता जाता है।

तब्बू खुद को लकी मानती हैं कि उन्हें ऐसे
कई डायरेक्टर के साथ काम करने और
क्रिएटिव स्किल्स को निखारने का मौका मिला।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here