तारा सुतारिया को
स्ट्रीट डॉग्स से प्यार 

Trending

पेट लवर तारा सुतारिया अक्सर डॉग्स पर
प्यार लुटाती नजर आती हैं। 

तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया पर
अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वो राजस्थान
में स्ट्रीट डॉग्स को दूध-बिस्कुट खिलाती
नजर आ रही हैं। 

फिल्म 'हीरोपंती' के सेट पर तारा की
एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वो
3 डॉग्स को पुचकारती नजर आईं। 

एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-
'हीरोपंती' के सेट पर छोटे और नए मेहमानों
का स्वागत। मैंने इनका नाम डिसाइड
कर लिया है- हैप्पी, चैप्पी, स्पोटी! 

तारा सुतारिया अपने पालतू डॉग की तरह
ही स्ट्रीट डॉग्स पर भी प्यार लुटाती हैं। 

एक्ट्रेस अक्सर स्ट्रीट डॉग्स को प्यार करते और
उन्हें कुछ खिलाते-पिलाते हुए नजर आती हैं। 

तारा का पेट लव देखकर फैन्स सोशल मीडिया
पर उनकी दिल खोलकर तारीफ करते हैं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here