‘द केरल स्टोरी’ की
कमजोर कड़ी
Entertainment
सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज होते ही
विवादों से घिर गई है।
मेकर्स ने फिल्म को रियल स्टोरी से प्रेरित बताया है।
हालांकि लड़कियों की गलत संख्या दिखाने
पर फिल्म का विरोध किया जा रहा है।
फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी,
सोनिया बलानी, सिद्धि इदनानी, विजय कृष्ण
अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।
फिल्म में चार लड़कियां नर्सिंग कोर्स की
पढ़ाई करने केरल यूनिवर्सिटी जाती हैं। एक एजेंडे
के तहत आसिफा बा तीनों लड़कियों को
इस्लाम धर्म अपनाने को कहती हैं।
आसिफा बा ऐसा इसलिए करती हैं
ताकि लड़कियों को आईएसआईएस
आतंकी संगठन में शामिल कर अपना
मकसद पूरा करवाया जा सके।
शालिनी और गीतांजलि, आसिफा के बिछाए जाल
में धीरे-धीरे फंसती चली जाती हैं। दोनों मुस्लिम
लड़कों से प्यार करके शादी भी करती हैं। उन्हें तब
एहसास होता है, जब वे प्रताड़ित होती हैं।
कमियों की बात की जाए तो फिल्म का
लेखन बेहद कमजोर है। चारों लड़कियां नर्सिंग
की पढ़ाई करने गई हैं, पर एकाध बार छोड़कर
उन्हें कभी क्लास में नहीं दिखाया गया।
आसिफा अपने धर्म के बारे में सब
जानती है, लेकिन शालिनी और गीतांजलि के
माता-पिता धार्मिक होते हुए भी उन्हें अपने धर्म
के बारे में रत्ती भर भी पता नहीं है।
कहानी के अलावा एक्टिंग भी इसकी कमजोर
कड़ी है। अदा शर्मा अपनी एक्टिंग और डायलॉग
से बिल्कुल भी इम्प्रेस नहीं कर पाईं। सह-कलाकार
भी अभिनय की छाप छोड़ने में बेअसर रहे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here