के. आसिफ पर
फिल्म बनाएंगे
तिग्मांशु धूलिया
Entertainment
फिल्म पान सिंह तोमर के लिए राष्ट्रीय
पुरस्कार जीतने वाले तिग्मांशु धूलिया एक और
बायोपिक निर्देशित करने की तैयारी में हैं
इस बार वह फिल्म 'मुगल-ए-आजम' के
लिए प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक के. आसिफ पर
फिल्म बनाने जा रहे हैं
इस नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए
तिग्मांशु अपनी फिल्म घमासान को पूरा
करने के बाद लंबा ब्रेक लेंगे
यह फिल्म पत्रकार रहे राजकुमार केसवानी
के 'मुगल-ए-आजम' और इससे जुड़े लोगों के
संस्मरणों पर आधारित होगी
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here