मुझे अफसोस है
कि मैं शालीन से मिली
-टीना दत्ता

Entertainment

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने हाल ही में
एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अफसोस
है कि वो शालीन से मिलीं।

इंटरव्यू में बिग बॉस और शालीन पर सवाल
किए जाने पर टीना ने कहा 'मुझे माफ करो यार,
मुझे कोई नहीं चाहिए लाइफ में।'

टीना का मानना है कि बिग बॉस में इतना
कुछ हुआ इसलिए उन्हें लगता है कि उन्हें अब
प्यार का इंतजार करना चाहिए।

एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने नहीं
सोचा था कि ‘बिग बॉस’ जैसे शो में कोई पूरे
समय फेक रह सकता है, लेकिन शलीन ने
उन्हें गलत साबित कर दिया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here