TMKOC के कारण
तंगी में हैं रौशन भाभी

Entertainment

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’
में रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस
जेनिफर बंसीवाल इन दिनों सुर्खियों में हैं।

प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ
सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने के बाद से
एक्ट्रेस मुश्किल हालात से लड़ रही हैं। जेनिफर ने
अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बात की।

जेनिफर ने एक इंटरव्यू में कहा कि
वो इस बात से बेहद दुखी हैं कि उनकी महिला
कलीग्स उन्हें सपोर्ट नहीं कर रही हैं। 

बंसीवाल ने मार्च में सेट पर हुए विवाद के
बाद शो छोड़ दिया, फिर एक्ट्रेस सेट पर कभी
वापस नहीं गईं। लेकिन उन्हें अभी तक अपना
बकाया पैसा नहीं मिल पाया है।

जेनिफर ने कहा, ‘जब मैंने शो छोड़
दिया तो मुझे लगा कि मैं पैसे भी नहीं मांगूंगी।
मेरा 3.5 महीने का पैसा बकाया है और
यह एक बड़ी रकम है।’

एक्ट्रेस का कहना है, ‘मेरे खाते में 1 लाख
रुपए भी नहीं हैं। मैं हमेशा से अपनी कमाई
का कुछ हिस्सा मायके भेजती हूं।’

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here