‘PS-2' रिलीज से
पहले वायरल हुआ
त्रिशा का लुक

Entertainment

डायरेक्टर मणिरत्नम की चर्चित
फ्रेंचाइजी फिल्म 'पोन्नियिन' पार्ट 2
जल्द रिलीज होने को तैयार है। 

फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ‘PS-2'
को लेकर एक खास वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में फिल्म में सबसे ज्यादा
पसंद की जानी वाली किरदार त्रिशा के
लुक्स देखने को मिल रहे हैं।

फिल्म के 'बीटेएस वीडियो' में भी त्रिशा के
लुक के बारे में बताया गया है कि इसके लिए
लगभग 50 लुक आजमाए गए थे।

50 लुक में से डायरेक्टर मणिरत्नम ने
10 लुक फाइनल किए।

वीडियो में तृषा कृष्णन प्रिंसेस कुंदवई
के सिग्नेचर टॉप बन और साइड ब्रेड
हेयरडोस में नजर आ रही हैं।

डिफरेंट कलर्स के पारंपरिक सिल्क
आउटफिट और एंटीक टेंपल ज्वेलरी में
तृषा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

वीडियो के अंत में मेकर्स ने ये भी
ऐलान कर दिया है कि ‘PS-2’ का फर्स्ट
सिंगल जल्द रिलीज किया जाएगा,
जिसे ए आर रहमान कंपोज कर रहे हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here